बुधवार, 10 मई 2017

फिल्म बाहुबली 2

 बाहुबली 2 
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म
 बाहुबली 2 फिल्म ने भारत के सिनेमा को और बाहुबली बना दिया है इस फिल्म के बारे में जितना लिखू उतना ही कम है मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी इसलिए में इस फिल्म को २ बार देखने गया फिल्म में vfx कमाल के है और डायरेक्शन, कलाकारों की की एक्टिंग, साउंड, एडिटिंग, एक्शन ये सब बहुत कमाल के है, इस फिल्म ने सीट से हिलने नहीं दिया में तो इंटरवल में भी सीट पर बेटा रहा ये सोचकर कही कोई सीन निकल न जाये
बाहुबली २ का भारतीय सिनेमा पर प्रभाव 
बाहुबली २ फिल्म के कलेक्शन को देखकर, इंडिया के प्रोडूसर ही नहीं बल्कि बाहर मुल्क के प्रोडूसर भी इंडिया में रहकर अच्छी फिल्म बनाने की सोच सकते है, अगर फिल्म अच्छी बनती है तो उसको लोग जरूर देखते है

इस फिल्म में बाहुबली को जितना शक्तिशाली बताया है उतना ही उसको त्याग, अपने से बड़ों का आदर करना, अपने वचन पर बने रहना, गरीब बेसहारा लोगो की मदद करना, एक अच्छे राजा की पहचान इस फिल्म में अच्छे से दिखाई  है, इस फिल्म से उन लोगों को भी सीखना चाहिए  जिन लोगो के पास power  है जनता के राजा बने बेटे है  उनको भी बाहुबली की तरह अपनी power का इस्तिमाल करना चाहिए

इस फिल्म को देखकर मुझे महाभारत, रामायण  की कहानी याद आने लगती है, इतना ही नहीं महाराणा प्रताप, पृथ्वी राज चौहान, महाराजा रंजीत सिंह, छत्रपति शिवाजी  महाराज और बहुत से हिन्दुस्थान में राजा पैदा हुए जिन्होंने सिर्फ सच्चाई और ईमानदारी से अपने राज शासन को चलाया इस फिल्म में भी बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

?max-results=10">Games
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

लोकप्रिय पोस्ट

Most Popular