गुरुवार, 30 मार्च 2017

फिल्म एडिटिंग के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेर प्रयोग में लिए जाते है

फिल्म एडिटिंग के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेर प्रयोग में लिए जाते है 
दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में बड़े एडिटर्स मुख्य रूप से जिन सॉफ्टवेर को प्रयोग में लेते है उनके नाम


1. Avid Media Composer
 ज्यादातर फिल्म एडिटर Avid Media Composer का प्रयोग करते है, ये सॉफ्टवेर फिल्म के लिए सबसे स्टार्ट में आया था इंडिया में, जितने भी बड़े एडिटर है उनका हाथ इस सॉफ्टवेर पर बेटा हुआ है, इसलिए इस सॉफ्टवेर को ज्यादा प्रयोग में लेते है है, इस सॉफ्टवेर में 4k फुटेज को डायरेक्ट या प्रॉक्सी फाइल बनाकर फिल्म एडिट कर  सकते हो, प्रॉक्सी फाइल इसलिए बनाते है ताकि सिस्ट्म फ़ास्ट चले.
2.  FINAL CUT PRO
फाइनल कट प्रो सॉफ्टवेर एविड के बाद आया था जो नई पीड़ी के एडिटर्स है वो ज्यादातर इस सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है क्यों की इस सॉफ्टवेर पर उनका हाथ बेटा हुआ है, इस सॉफ्टवेर में भी 4k फाइल को Proxi File  बनाकर एडिट किया जाता है ताकि सिस्ट्म फ़ास्ट काम करे,

3. FINAL CUT PRO X
फाइनल कट प्रो एक्स , फाइनल कट प्रो का Letest Version है इसलिए कुछ एडिटर इस सॉफ्टवेर में फिल्म एडिट कर रहे है, ये सॉफ्टवेर डायरेक्ट 4k  फाइल इम्पोर्ट कर लेता है लेकिन फिर भी फाइल को प्रॉक्सी बनाकर ही फिल्म एडिट करते है ताकि सिस्ट्म स्लो न चले, इसमें timeline magnetic होती है आप जो भी क्लिप डाइमलाइन पर लाओगे वो ऑटोमेटिक क्लिप के पीछे जुड़ जाती है इसमें स्पेशल इफ़ेक्ट फाइनल कट प्रो से ज्यादा है और आसान भी, इसलिए एडिटर इस सॉफ्टवेर को ज्यादा use कर रहे है
4. Davinci Resolve
इस सॉफ्टवेर में भी आप फिल्म एडिट कर सकते हो 4k फाइल को प्रॉक्सी बनाकर और बाद में आप प्रॉक्सी फाइल को 4k फाइल से रीकनेक्ट करके आप डायरेक्ट कलर करेक्शन भी कर सकते हो
5. Adobe Premiere
इस सॉफ्टवेर में भी आप फिल्म एडिट कर सकते हो 4k फाइल को प्रॉक्सी बनाकर, ज्यादातर एडिटर इस सॉफ्टवेर को use में ले रहे है क्यों की ये थोड़ा आसान सॉफ्टवेर है बहुत पुराना सॉफ्टवेर है इसलिए कही एडिटरस को एडिट करने में आसान होता है लेकिन अभी इस सॉफ्टवेर को बहुत मजबूत बना दिया है, अब आप इसमें भी फिल्म एडिट कर सकते हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

?max-results=10">Games
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

लोकप्रिय पोस्ट

Most Popular