गुरुवार, 23 मार्च 2017

भारत में बनने वाला पहला सिनेमा साउंड के साथ

आलमआरा 1931 में बनी हिन्दी भाषा और भारत की पहली ध्वनि (बोलती) फिल्म है।
इस फिल्म के निर्देशक अर्देशिर ईरानी थे।
ज्यादातर इस फिल्म की शूटिंग रात को होती थी क्योंकि उस समय साउंडप्रूफ स्टूडियो नहीं थे, इस फिल्म के कलाकार मास्टर विट्टल, जुबैदा और पृथ्वीराज कपूर थे।
दे दे खुदा के नाम पर,  भारत का पहला गाना बना था, जो बहुत ही प्रसिद्ध  हुआ था,  इस गीत को हारमोनियम और तबले के संगीत के साथ लाइव रिकॉर्ड किया था।
भारतीय सिनेमा में इस फिल्म ने संगीत की नींव रखी, और इस फिल्म में गीत थे, डायलॉग सुन सकते थे, जब ये फिल्म सिनेमाघर में लगी, तब भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी थी।
इस फिल्म की लंबाई 2 घण्टा 04 मिनिट है।
आपको इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप आलमआरा विकिपीडिया पर देख सकते हो।


Alam Ara
first Indian sound film
Release date: 14 March 1931, Majestic Cinema in mumbai. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

?max-results=10">Games
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

लोकप्रिय पोस्ट

Most Popular