शनिवार, 22 अप्रैल 2017

फिल्म के प्रकार, कौन कौन सी फिल्म बना सकते है

प्रोडक्शन कंपनी ऑडियंस को टारगेट बनाकर फिल्म का निर्माण करती है वैसे तो इंसान अलग अलग प्रकार के मूड वाले होते है सभी फिल्म देखते है जिसका जैसा इंटरेस्ट होता है वो उस फिल्म को देखता ही है
अभी फिल्म के कुछ मूड की बात करते है जो प्रोडक्शन कंपनी बनाती है जैसे-

एक्शन फिल्म 
सबसे पहली बात तो ये की फिल्म की स्टोरी काल्पनिक या रियल घटनाक्रम की हो सकती है
जब हम फिल्म काल्पनिक फिल्म बनाते तो उस फिल्म में हम कोई भी एक्शन सोच सकते है एक्शन स्टोरी के मुताबिक ही शूट किया जाता है जैसे एक हीरो एक कार से रोड पर भागता है आप उस हीरो के पीछे एक कार में 4 गुंडे भी भेज सकते हो या फिर उसके पीछे 100 कार भी पीछा करने लगा सकते हो
एक्शन फिल्म एक फ़ास्ट दिखने वाली फिल्म होती है क्योकि फिल्म में बहुत घटनाये दिखाई जाती है
एक्शन फिल्म कही प्रकार की बन सकती है जैसे आर्मी फाइट , जासूसी फिल्म, ड्रग्स एंड माफिआ फिल्म, सुपर हीरो फिल्म, ऐसी फिल्म में मारकाट बहुत होती है

एडवेंचर  फिल्म
वैसे तो ऐसी फिल्म भी एक्शन से भरपूर होती है लेकिन इनमे रोमांचकारी दृशय बहुत देखने को मिलते है ऐसी फिल्मे बहुत महगी बनती जैसे  एक इंसान ने अपना साहस दिखाकर एक राजा की सारी सेना को हराकर राजा बन गया या किसी गांव में बाढ़ आ गयी या गांव में आग लग गयी अब लोगो को बचाना है  बड़े बड़े महाकाव्य, ग्रन्थ की स्टोरी भी हो सकती है

कॉमेडी फिल्म
कॉमेडी फिल्म हसी मजाक से भरी होती है
एक्शन कॉमेडी, डबल मीनिंग कॉमेडी, थ्रिलर कॉमेडी, रोमांटिक कॉमेडी
जिस फिल्म से लोग हसे चाहे वो कोई भी सब्जेक्ट क्यों न हो बस फिल्म देखकर लोग हसने चाहिए

ड्रामा  फिल्म
ऐसी फिल्मों में ड्रामा बहुत होता है रोना, रुलाना, किसी के इमोशन से खेलना, माँ बाप का बिछड़ना, दूर रहकर घर की याद आना, बीबी मर जाना, प्यार में धोखा देना, झूट बोलना ये सब ड्रामा फिल्म में आते है
ऐसी फिल्म बहुत कम खर्चे में बन जाती है और कमाई कभी कभी बहुत कर जाती है क्योकि की इसमें झूट  या
सच का ड्रामा इस तरह से फिल्माया जाता है की जो इंसान फिल्म देखने आया है उसको ऐसा लगता है की ये मेरी स्टोरी चल रही है क्योंकि ऐसे ड्रामे इंसान की लाइफ में बहुत होते है और वो महसूस करने लगता है

हॉरर फिल्म
ऐसी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा डर या भय दिखाया जाता है , आप किसी का भी डर दिखा सकते हो चाहे वो भुत आत्मा, जानवर, पागल इंसान कोई भी सब्जेक्ट जिससे लो भयभीत हो जाए ऐसी फिल्म हॉरर होती है

मर्डर मिस्ट्री
ऐसी फिल्म काल्पनिक और रियल घटनाक्रम पर होती है आप किसी इंसान को मार देते हो और लास्ट तक आप सबके सामने रहते हो फिर भी आप बोलते हो की इसको किसने मारा, इस तरह की फिल्म में आपको बहुत तरह के मर्डर या धोखे से मारना या कभी कभी न चाहते हुए भी किसी की मौत हो जाना ऐसा कुछ देखने को मिलता है फिल्म में सस्पेन्स बना रहता है की इसको किसने मारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

?max-results=10">Games
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

लोकप्रिय पोस्ट

Most Popular